सेवा में
मा. स्वास्थ्य मंत्री जी
उत्तर प्रदेश सरकार
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
विषय: पति-पत्नी आधार पर स्थानांतरण हेतु आवेदन।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम श्रीमती सपना वर्मा है और मैं वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) अलीगंज, विकासखंड अलीगंज, जनपद एटा में बी० एच० डब्ल्यू (Basic Health Worker) के पद पर कार्यरत हूँ। मेरा पदनाम DG MEDICAL HEALTH विभाग के अंतर्गत आता है और मेरी वर्तमान पोस्टिंग DAHELIYAPOOTH SC कार्यालय में है।
मेरे पति श्री अमन राजपूत, भारत सरकार के डाक विभाग में शाखा पोस्ट मास्टर (Branch Postmaster - BPM) के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में जनपद मैनपुरी में पदस्थ हैं। वर्तमान में हम दोनों भिन्न जनपदों में कार्यरत हैं, जिससे हमें अपने पारिवारिक जीवन में कठिनाइयाँ उत्पन्न हो रही हैं और एक साथ रहना संभव नहीं हो पा रहा है।
आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया मेरे इस विशेष परिस्थिति पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए मुझे पति-पत्नी आधार पर जनपद मैनपुरी में स्थानांतरित करने की कृपा करें, जिससे मैं अपने पति के साथ रहकर अपने कर्तव्यों का सुचारू रूप से निर्वहन कर सकूँ।
आपके शीघ्र विचार और इस मानवीय समस्या के समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की मैं आभारी रहूँगी।
सधन्यवाद।
भवदीया
सपना वर्मा
बी० एच० डब्ल्यू, सी० एच० सी० अलीगंज
विकासखंड - अलीगंज, जनपद - एटा
Comments
Post a Comment