Posts

Showing posts from July, 2025
 सेवा में, श्रीमान अधीक्षक डाकघर, मैनपुरी मंडल, उत्तर प्रदेश। विषय: पंजीकृत पत्रों के वितरण से पूर्व पुनः प्राप्ति के संबंध में। महोदय, सविनय निवेदन है कि आपके कार्यालय द्वारा पंजीकृत पत्र संख्या RU436721907IN एवं RU436721838IN को पुनः प्राप्त करने हेतु सूचना प्राप्त हुई थी। किन्तु उपरोक्त दोनों पंजीकृत पत्र दिनांक 25.07.2025 को प्रातः 13:10 बजे डाक कर्मचारी श्री शिवनाथ वर्मा (पोस्टमैन) द्वारा संबंधित प्राप्तकर्ताओं को पहले ही वितरित कर दिए गए। उक्त पत्रों का वितरण आपके कार्यालय से प्राप्त सूचना से पूर्व ही हो चुका था, जिस कारण पुनः प्राप्ति की प्रक्रिया संभव नहीं हो सकी। अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि उपरोक्त परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें। सधन्यवाद। भवदीय,  (SPM) किशनी उपडाकघर (SO) दिनांक: 25.07.2025
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी (MOIC) CHC अलीगंज, जनपद एटा विषय: चिकित्सा उपचार हेतु दिनांक 14/07/2025 को एक दिन के आकस्मिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र। महोदय, सविनय निवेदन है कि मैं सपना वर्मा, एएनएम, उप-स्वास्थ्य केन्द्र देहलीया पूठ, दिनांक 14 जुलाई 2025 को स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण आगरा में उपचार हेतु गई  मुझे चिकित्सकीय कारणवश दवा लेने हेतु दिनांक 14/07/2025 को एक दिन का आकस्मिक अवकाश  आवश्यक है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे दिनांक 14/07/2025 का एक दिन का चिकित्सा अवकाश (Medical Leave) स्वीकृत करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी। सधन्यवाद। दिनांक: 14/07/2025 स्थान: CHC अलीगंज भवदीया सपना वर्मा एएनएम, उप-स्वास्थ्य केन्द्र देहलीया पूठ CHC अलीगंज, जनपद एटा

Leave

 सपना वर्मा ए.एन.एम. (ANM) CHC अलीगंज, जनपद एटा प्रति मुख्य चिकित्सा अधिकारी (MOIC) CHC अलीगंज, जनपद एटा विषय: दवा लेने हेतु दिनांक 10/07/2025 को एक दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र महोदय, सविनय निवेदन है कि मैं सपना वर्मा, ANM, वर्तमान में CHC अलीगंज में कार्यरत हूं। मुझे चिकित्सकीय कारणवश दवा लेने हेतु दिनांक 10/07/2025 को एक दिन का आकस्मिक अवकाश (casual leave) आवश्यक है। अतः आपसे निवेदन है कि मुझे दिनांक 10/07/2025 को एक दिवस का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी। सादर दिनांक: 10/07/2025 आपकी अधीनस्थ (सपना वर्मा) ए.एन.एम., CHC अलीगंज